VIDEO जमशेदपुर – यास के असर . खऱखाई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढा, निचले इलाके मे रहने वालो लोगो के घरो मे घुसा पानी
जमशेदपुर।
चक्रवती तुफान के कारण ओड़िसा के व्यंगबिल डैम से पानी छोड़े जाने के कारण जमशेदपुर के खऱखाई और स्वर्णऱेखा नदी का जलस्तर बढ गया।वही इस कारण खऱखाई का खतरे का निशान को पार गया। जलस्तर बढ जाने के कारण जमंशेदपुर शहर और सरायकेला जिला के नीचले इलाके बाढ के चपेट में आ गया । वही खरखाई का जलस्तर बढने के कारण बागबेड़ा, कदमा का शास्त्री नगर सहित मानगो को नीचले इलाको रहने वाले घरो मे पानी घुस गए। वही जिला प्रशासन ने इससे जान माल का कोई नुकसान न हो उसे लेकर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद दिखी. इससे प्रभावित एक हजार से भी ज्यादा प्रभावित लोगो को राहत केन्द्र पहुंचाया गया। ही स्थिती का जायजा लेने जमशेदपुर के उपायूक्त सुरत कुमार औऱ एस एस पी डॉ तमिल वाणन खुद नदियो के किनारे पहुंचे। और लोगो को घरो मे रहने के लिए अपील की। वही जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के द्रारा शहरी क्षेत्र के प्रभावित लोगो को राहत शिविर पहुंचाया गया।
Comments are closed.