RANCHI में दो कोरोना संक्रमितों को कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मिले ऑक्सीजन बेड और रेमेडिसिविर इंजेक्शन

121
AD POST

 

AD POST

★ चर्चित पत्रकार पायल मेहता ने जताया आभार, कहा- सुपरस्टार कुणाल षाड़ंगी

भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी कोरोना महामारी के तेज़ी से बढ़ते प्रसार के बीच एक्टिव होकर मरीज़ों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने में जुटे हैं। हर दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। कोरोना महासंक्रमण के बीच भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी प्रशासनिक अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन संग समन्वय बनाकर लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह देश की प्रख्यात जर्नलिस्ट पायल मेहता ने राँची निवासी एक कोविड संक्रमित मरीज़ के लिए आईसीयू में बेड उपलब्ध करवाने का आग्रह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से ट्विटर के माध्यम से किया। आग्रह के चंद मिनटों के अंदर ही कुणाल षाड़ंगी ने सूचित किया कि मरीज़ की जानकारी रिम्स प्रबंधन को दे दी गई है शीघ्र ही आईसीयू में बेड उपलब्ध करा दिया जायेगा। थोड़े ही समय बाद संक्रमित मरीज के परिजन ने ट्विटर पर बताया कि रिम्स प्रबंधन ने कुणाल षाड़ंगी के हस्तक्षेप के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस द्वारा मरीज़ को रिम्स के आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले में देश की चर्चित वरिष्ठ पत्रकार पायल मेहता ने कुणाल षाड़ंगी को ट्विटर पर टैग करते हुए “थैंकयू सुपरस्टार कुणाल षाड़ंगी” लिखकर आभार जताया। वहीं राँची के रिंची ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज़ के लिए रेमेडिसिविर इंजेक्शन के 6 डोज़ की अनिवार्यता थी। ट्विटर पर मदद ही अपील प्राप्त होते ही पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सक्रियता दिखाते हुए राँची जिला प्रशासन के सहयोग से मरीज़ को तत्काल 4 वाईल रेमेडिसिविर इंजेक्शन मुहैया करवाया। इस मामले को कुणाल षाड़ंगी के संज्ञान में लाने वाले धनबाद निवासी अंकित राजगढ़िया ने कुणाल षाड़ंगी को ग्रेट बताते हुए शुक्रिया अदा किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने लोगों से सरकारी गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन करने और प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग करने का आग्रह किया है। कहा कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण है, सावधानी और बचाव से ही कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More