jamshedpur
संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने बृहस्पतिवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर परसुडीह में आम के पौधे लगाएं, संस्था के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने कहा, देश इस महामारी से जूझ रहा है , सांसे हो रही है कम ,आओ पेड़ लगाए हम, विश्व पृथ्वी दिवस पर आइए हम सब मिलकर धारा को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने पहल की है हम लाखों करोड़ों खर्च कर देते हैं शादी बिहा में, जन्मदिन में पार्टी में काफी खर्च कर देते, पेड़ नहीं लगाते हैं, लेकिन एक पेड़ अवश्य लगाएं संस्कृति फाउंडेशन के और से लगाएं सबके घर में जगह नहीं बनती है पेड़ लगाने के लिए संस्कृति फाउंडेशन उस जगह को उपलब्ध कराएगी, जो जन्म लेता है खुशी के मौके पर एक पेड़ जरूर लगाए उसका नाम पर , आने वाले पीढ़ी में सांसों की कमी ना हो , हम सब मिलकर एक संकल्प लेते हैं एक पौधा जरूर लगाएं, कोयल बनर्जी अल्पना भट्टाचार्य, आदि उपस्थित थे
Comments are closed.