झारखण्ड से 6 खिलाङीयो का चयन
संवाददाता,रांची ,12 फरवरी
विशाखापत्तनम मे 15 से 21 फरवरी तक होने वाले विनोद मांकड ट्राफी के लिए इस्ट जॉन की टीम की घोषणा कर दी गई है ।इस्ट ज़ॉन के टीम मे झारखंड के 6 खिलाङीयो को चयन किया गया है.। इस्ट जॉन टीम मे कप्तान की झारखंड के विराट सिंह को सौपी गई है ।इसके अलावे कोलकोता से पांच .असम से दो . त्रिपुरा और ओङीसा से एक एक खिलाङीयो का चयन किया गया ।
1. ईशान किशन (जे एस सी ए )
2. विशाल घोष (टी सी ए)
3. विराट सिंह (कप्तान) (जेएससीए)
4 अभीजीत सिंह (सी ए बी)
5. शुभम चर्टजी (सी ए बी )
6. सुमीत कुमार (वीकेट कीपर) (जे एस सी ए )
7. अग्नीव पन (वीकेट कीपर) (सीएबी )
8. विनायक विक्रम (जे एस सी ए)
9. राज किशन पटेल (ओसीए)
10. रजाकुद्दीन अहमद (ए सी ए)
11. कौशल सिंह (जे एस सी ए )
12. कनीक सेठ (सी ए बी )
13. अनन्ता साहा (सी ए बी )
14. एम के दत्ता ( ए सी ए)
15. प्रेम कुमार (जे एस सी ए)
Comments are closed.