JAMSHEDPUR -मीडिया कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर मिले वैक्सीन, कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड सरकार से किया अनुरोध
◆ महामारी से मुकाबला करने में मीडिया का महत्वपूर्ण रोल : कुणाल षाड़ंगी
JAMSHEDPUR
भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने महामारी के दौरान मीडिया की निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए झारखंड सरकार से कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर हर उम्र के पत्रकारों को इसमें शामिल करने का सोमवार को अनुरोध किया। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि सरकार ने दूसरे कोरोना योद्धाओं की तरह महामारी से मुकाबला करने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका का कई बार उल्लेख किया, लेकिन उचित सम्मान से अबतक वंचित रखा है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में किये गये पहल का उदाहरण देते हुए झारखंड सरकार को प्रेरणा लेने की बात कही। श्री षाड़ंगी ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों की तरह कई पत्रकारों ने भी कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विशेष योगदान दिया। अन्य जरूरी सेवाओं की तरह आपदा के दौरान मीडिया संस्थान भी खुले रहें। ऐसे में यह नितांत जरूरी है कि सरकार मीडिया कर्मियों की चिंता करते हुए प्राथमिकताओं के तहत उनकी सेहत के प्रति फिक्रमंद रहे। उक्त बातें कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में मीडिया को संबोधित करने के क्रम में कहा।
Comments are closed.