JAMSHEDPUR -प्रशासन को सहयोग के तहत पटमदा में जरूरतमंद लोगों के बीच कुणाल षाड़ंगी ने बांटे मास्क एवं सेनेटाइजर
JAMSHEDPUR
पटमदा प्रखंड स्थित काटिन चौक के निकट अवस्थित पुलिस चौकी पर बंगाल से आने वाले लोगों की प्रशासनिक जाँच शिविर में कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए बंगाल से जमशेदपुर की ओर सफर कर रहे जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया, इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी एवं अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा उपस्थित हुए। कुणाल ने कहा कि जागरूकता और सावधानी ही बचाव है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच निरंतर यह सेवा जारी रहेगी। इस सेवा कार्य मे मुख्य रूप से पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, बिस्वजीत कुंभकार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृपासिंधु महतो, मुरारी मोहन पॉल आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.