JAMSHEDPUR-परसूडीह के हाट बाजार की स्थिति का होगा सुधार-KUNAL

100
AD POST

जमशेदपुर।

परसुडीह स्थित हाट बाजार की दयनीय स्थिति को लेकर बाजार कमिटि की बैठक हुई।बैठक मे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी मौजूद थे।

AD POST

बैठक मे दुकानदारों ने कहा कि परसुडीह के मुख्य सड़क पर स्थित हाट बजार में गंदगी का अंबार लगा है। लगभग 500 के आस पास दुकानदार वहाँ प्रतिदिन आते है जिसमें महिला दुकानदारों की संख्या 100 से भी ज़्यादा है। इस पूरे इलाक़े में ना तो पेयजल की कोई व्यवस्था है और न ही इस्तेमाल करने लायक शौचालय की। कई बरसों से बने हुए इन दुकानों के ऊपरी तल्ले में ज़्यादातर दुकानें ख़ाली पड़ी है और बिना रख रखाव के अब टूट टूट कर गिर रही हैं। दर्जनों दुकानदार स्थान के अभाव में उन्हीं छज्जों के नीचे बैठकर सामान बेचने को मजबूर हैं। जिससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। पूरे बाजार में गंदगी का अंबार लगा है। कोरोना काल में जहाँ प्रशासन का ध्यान सफाई पर है यहाँ विभागीय उदासनता के कारण महामारी कै फैलने जैसी विस्फोटक स्थिति है। दुकानों के बैठने की सही संरचना के अभाव में बाजार के अंदर जाने और बाहर जाने के रास्ते इतने संकरे हैं कि किसी दुर्घटना के होने पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस अदर नही जा लकती है।

दुकानदारो के आग्रह पर बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को पूरी स्थिति से अवगत कराया और जिले स्तर की एक टीम भेजकर परसुडीह हाट बाजार का अवलोकन करवाने का आग्रह किया ताकि विषय की गंभीरता समझी जा सके और समुचित कार्यवाही हो सके। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही टीम स्थल का मुयायना करेगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर बाजार की स्थिति में सुधार हेतु आवश्यक पहल की जाएगी।

बैठक मे मुख्य रूप से जिप सदस्य राणा डे, परसुडीह दुकानदार समिति अध्यक्ष ऋषि सिंह, लड़ाई मुड़िया, मुकेश महतो, परमानंद करवा,अजय शर्मा,मदन, टीपू सुल्तान, अंबुज डे, कन्हैया शर्मा, सुब्रतो घोष, सुनील पात्रों, बबलु खान एवं परसूडीह बाजार समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More