जमशेदपुर : होली के अवसर पर संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच के पदाधिकारी व सदस्य बीते 9 वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम निर्मल भवन जाकर वृद्ध लोगों को अबीर का टीका लगाकर घर में बने पकवान फल व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने बताया कि जरूरतमंद की सेवा बड़ा धर्म है,आज जिसके पास पैसा है,सामर्थ्य है उसके लिए हर दिन होली है परंतु ये वो लोग है जो पूरा जीवन अपने औलादों पर समर्पित किये और आज उनके ही औलाद उन्हें इस हालात में बृद्धा आश्रम में शरण लेना पड़ा।उन अभागा औलादों को भी एक दिन अपनी करनी का फल भुगतना पड़ेगा।अभिभावक स्वरूप महिला वृद्ध ने कहा कि आप लोगों के आने से ही बीते दिनों की होली का एहसास होता है. इस अवसर पर भोजपुरी मंच के प्रदीप सिंह भोजपुरिया के अलावा शशि भूषण मिश्रा, राजेश राय,उमेश पाण्डेय, ललित पांडे,सुधीर तिवारी, अतुल कुमार, धनञ्जय कुमारआदि उपस्थित थे।
Comments are closed.