Safexpress ने लखनऊ में लॉन्च किया अपना 62वां अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क

127

 

लखनऊ, उत्तरप्रदेश, 27 मार्च 2021: भारत की सबसे बड़ी आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स कंपनी सेफक्सप्रेस ने लखनऊ में अपने आधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क का लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक युनिट राष्ट्रीय राजमार्ग 30, पुरसैनी, मोहनलालगंज में स्थित है। लॉन्च के अवसर पर सेफक्सप्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद थे। इनमें श्री एस.के. जैन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट और श्री संजय राज, एवीपी- उत्तरप्रदेश, श्री पुनीत सरीन, मार्केटिंग हैड, श्री मनोज मित्तल, कॉर्पोरेट हैड- कार्गो हैण्डलिंग रिलेशन्स मैनेजमेन्ट एवं श्री अंकुर सिंघानिया, एरिया मैनेजर, लखनऊ शामिल थे।
लखनऊ के जाने-माने कारोबारी श्री प्रकाश चंद जैन और श्री गुंजन जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं उदघाटन किया गया।
लखनऊ भारत के कई उद्योगो के लिए हब है और कई जाने-माने ब्राण्ड्स के मैनुफैक्चरिंग प्लांट यहां पर स्थित है। उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े ओद्यौगिक हब में से एक के रूप में, लखनऊ आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स के परिप्रेक्ष्य से महत्वपूर्ण लोकेशन है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेफक्सप्रेस ने लखनऊ में अपने आधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना की है। यह लॉजिस्टिक्स पार्क क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स के लिए नोडल पॉइन्ट की भूमिका निभाएगा। यह युनिट सामरिक लोकेशन पर स्थित है और इसकी भारत के सभी राज्यों से मजबूत कनेक्टिविटी है।
सेफक्सप्रेस ने लखनऊ में इस विश्वस्तरीय युनिट की स्थापना के लिए उल्लेखनीय निवेश किया है। लखनऊ में सेफक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास 1.5 लाख वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल में किया गया है। यह लॉजिस्टिक्स पार्क अत्याधुनिक ट्रांसशिपमेन्ट और 3पीएल सुविधाओं को सक्षम बनाएगा। यह क्षेत्र में ओद्यौगिक विकास को बढ़ावा देगा। आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स उत्तरप्रदेश में फैले अंसख्य उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लखनऊ की यह युनिट इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मौजूद खामियां को दूर करेगी और पूरे उत्तरप्रदेश क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स संबंधी ज़रूरतों को पूरा करेगी।
लॉजिस्टिक्स पार्क एक समय में 35 से अधिक वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग में सक्षम है, जो माल के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करेगा। लॉजिस्टिक्स पार्क का संचालन बेहद सुगम होगा, जिससे देश भर में सबसे तेज़ ट्रांज़िट टाईम को सुनिश्चित किया जा सकेगा। लॉजिस्टिक पार्क 80 फीट का कॉलमलैस स्पैन है जो युनिट के अंदर सामान के निर्बाण मुवमेन्ट को सुनिश्चित करता है। 16 फीट चौड़े कैंटीलिवर शैड के साथ हर मौसम में माल की लोडिंग और अनलोडिंग आसानी से की जा सकती है। यहां आधुनिक फायरफाइटिंग उपकरण एवं प्रशिक्षित मैनपावर हैं, जो किसी भी तरह की आपदा से निपटने में सक्षम हैं।
यह युनिट पर्यावरण के अनुकूल पहलों एवं तकनीकों का उत्कृष्ट संयोजन है। सेफक्सप्रेस ने लॉजिस्टिक्स पार्क को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं जैसे वर्षा जल संचयन प्रणाली में निवेश, विशेष ग्रीन ज़ोन का विकास और दिन के समय उर्जा की बचत के लिए सूरज की रोशनी का उपयोग। हमने संचालन की दक्षता को बढ़ाने और इन्वेंटरी की पारदर्शिता बढ़ाना के लिए मजबूत आईटी सिस्टम भी तैयार किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30, पुरसैनी, मोहनलालगंज की उत्कृष्ट लोकेशन पर स्थित यह लॉजिस्टिक्स पार्क उत्तरप्रदेश में और इसके आस-पास स्थित कंपनियों की वेयरहाउसिंग संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगा।
सेफक्सप्रेस के बारे में:
उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सेफक्सप्रेस ने 1997 में अपनी यात्रा की शुरूआत की। आज यह फर्म भारत में आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स उद्योग में अपने आप को ‘नॉलेज लीडर’ और ‘मार्केट लीडर’ के रूप में स्थापित कर चुकी है।
सेफक्सप्रेस आधुनिक आपूर्ति श्रृंखला सेवाओं की व्यापक रेंज पेश करती है जिसमें एक्सप्रेस वितरण, 3पीएल और कन्सल्टिंग भी शामिल है। फर्म आठ विभिन्न कारोबार क्षेत्रों जैसे परिधान एवं जीवनशैली, स्वास्थ्यसेवा, हाई-टेक प्रकाशन से लेकर ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिक हार्डवेयर, एफएमसीजी और कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक एवं संस्थागत के क्षेत्र में वैल्यू एडेड लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।
सेफक्सप्रेस अपने उपभोक्ताओं को आधुनिक लॉजिस्टिक्स समाधान उपलब्ध कराकर उन्हें सक्षम बनाती है। फर्म विश्वस्तरीय वेयरहासिंग से लेकर समय पर माल की डिलीवरी तक कारोबार के हर कदम पर सहयोग प्रदान करती है।
सेफक्सप्रेस पिछले दो दशकों से भारत के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान दे रही है। देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के इरादे से सेफक्सप्रेस ने अपने संचालन को भारत-उन्मुख रखा है। कुल 18 मिलियन वर्ग फीट से अधिक वेयरहाउस क्षेत्र के साथ सेफक्सप्रेस 5000 से अधिक कॉर्पोरेट क्लाइन्ट्स को आपूर्ति श्रृंखला एवं लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है। 7500 से अधिक जीपीएस-इनेबल्ड वाहनों के साथ यह देश के 31,085 पिनकोड्स तक डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है। सेफक्सप्रेस देश के हर इंच को कवर करती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More