JAMSHEDPUR -25 साल पुरानी दोस्ती को सहेज कर रखना बड़ी बात : फादर एलफांस25 साल पुरानी दोस्ती को सहेज कर रखना बड़ी बात : फादर एलफांस
संत रॉबर्ट स्कूल,परसुडीह के वर्ष 1995 बैच के बच्चों ने मनाया री यूनियन पार्टी
जमशेदपुर :
25 साल पुरानी दोस्ती और उनके साथ बिताये गये यादों को सहेज कर रखना बड़ी बात है. इतने लंबे समय बीत जाने के बाद आप लोगों का प्यार देख कर काफी अच्छा लगा. 1995 बैच का यह प्रयास काफी सराहनीय है. इसे और भी बड़े स्तर पर लेकर जाना चाहिए. साथ स्कूल के अन्य बैच को भी इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए. उक्त बातें संत रॉबर्ट स्कूल परसुडीह के पूर्व छात्रों के द्वारा आयोजित री यूनियन कार्यक्रम के दौरान फादर एलफांस ने कही. बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के द्वारा केक कटिंग किया गया. इस मौके पर स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी पुरानी बातों को भी एक एक कर साझा किया. इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने भी अपनी बातों को पूर्व विद्यार्थियों के साथ साझा किये. का संचालन पूनम सिंह ने किया. वहीं स्वागत भाषण पंकज सिन्हा और अनुभूति आलोक ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को हीली की शुभकामनांए दी और जल्द मिलने की कामना किये.
Comments are closed.