जमशेदपुर।।
होली में होने वाले यात्रियो की बढती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है। यह ट्रेन संतारागाछी -दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन (8009) संतरागाछी से 28 मार्च को शाम के 3.40 मिनट में प्रस्थान करेगी।और ख़ड़गपुर होते हुए शाम के स7.20 टाटा नगर पहुंचेगी। इसके दुसरे दिन सुबह 9.40 मिनट में दरभंगा पहुंचेगी। वही दुसरे दिन सोमवार को ((08010) दरभंगा से रात के 9.10 मिनट में प्रस्थान करेगी। मंगलवार को यह ट्रेन दिन 11.40 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। इसका ठहराव मुरी.,बोकारोस्टील सिटी, राजबेड़ा. जेसीडीह.झाझा.क्यूल. बरौनी मे दोनो दिशाओ में होगा। इस ट्रेन में 19 कोच होगे.
Comments are closed.