जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में इलाजरत मारवाड़ी समाज की एक बेटी की इलाज के लिए किसी को भी भिक्षाटन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस महिला के इलाज में आने वाले बाहरी सभी खर्च जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा करेगा। पीड़ित महिला के पेट का शुक्रवार को
प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर सीईसीटी टेस्ट होगा, जिसमें 7100 रूप्ये खर्च आयेगा। इस खर्चे के लिए गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय के पास भिक्षाटन करने की जानकारी मिलते ही मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्य्ाक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कांवटिया, कोषाध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सहसचिव सन्नी संघी, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारीक, सुमित अग्रवाल पहुॅचे और इलाज कराने की जिम्मेदारी ली। पैसों के अभाव में मेडिकल सहायता नहीं रूकने की बात कही। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा पीड़ित महिला के संपर्क में हैं। मालूम हो कि पीड़ित महिला को उसके परिवार के लोग घर से निकल चुके हैं। उसके पिता जेम्को सलगाझुड़ी रेलवे फाटक के पास रहते हैं। उसका पति रांची जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हैं।
Comments are closed.