JAMSHEDPUR – सासंद विधूत वरण महतो ने शुन्य काल में घाटशिला के सभी पंचायत को शहरी कोड हटाने की मांग की
जमशेदपुर।जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद बिद्युत बरन महतो ने आज शून्य काल के दौरान लोकसभा में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से संबंधित एक अति महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि घाटशिला विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है जिसमे अधिकांश जनसंख्या आदिवासी एवं अत्यंत पिछड़ों की है। यह एक उग्रवादी प्रभावित क्षेत्र भी रहा है। घाटशिला प्रखंड के क्रमशः काशीदा , घाटशिला , पावड़ा , धर्मबहाल , गोपालपुर , मौभण्डार , उत्तरी मौभण्डार , पूर्वी मौभण्डार , पश्चिम मौभण्डार और मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इंचड़ा ,दक्षिण इंचड़ा , मुसाबनी पूर्व , मुसाबनी पश्चिम , उत्तरी बादीया , दक्षिण बादीया , पूर्व बादीया , पश्चिम बादीया उक्त सभी उग्रवाद प्रभावित पंचायतों को 2000 जनगणना में शहरी कोड में डाल दिया गया है जबकि उसके आस-पास भी ना नगर निगम है ना नगर विकास है ,ना अधिसूचित क्षेत्र है फिर किन कारणों से इतनी बड़ी आबादी को सरकारी योजना के लाभों से बंचित रखा गया है।
जबकि इन क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि इन्हें पूर्व की भाँति ग्राम पंचायत में ही रहने दिया जाए।
उन्होंने माननीय अध्यक्ष जी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते आपके माध्यम से गृह मंत्रालय से यह माँग करता हूँ कि उक्त सभी पंचायतों को शहरी कोड से हटाकर पुनः ग्राम पंचायत में रहने दिया जाए , ताकि उन्हें सरकार के प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजना का लाभ मिल सके
Comments are closed.