राँचीःराज्य में पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की सूची लेकर मंत्री जोबा मांझी से मिला AISMJW एसोसिएशन.आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से महिला एंव बाल कल्याण मंत्री जोबा मांझी से मिले.मंत्री को पत्रकारों ने राज्य में दर्ज हो रहे फर्जी मामलों की जानकारी देते हुए कुछ मामलों को संक्षिप्त विवरण के साथ बताया जिस पर उन्होने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से कल ऐसोसिएशन की बात रखने को कहा है.प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,सचिव जितेंद्र ज्योतिषी,प्रदेश सलाहकार राजकुमार सिंह राँची प्रक्षेत्र के प्रभारी संदीप जैन और रांची प्रमंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह मौजूद रहे.
इससे पूर्व फेडरेशन और एसोसिएशन की टीम मुख्यमंत्री से विधानसभा कक्ष में मिला जहाँ उन्होंने पत्रकारहित को लेकर सीएम को मांग पत्र सौंपा.
Comments are closed.