JAMSHEDPUR-साकची अग्रसेन भवन में रंगोत्सव उन्नति मेला का शुभारंभ

175
AD POST

जमशेदपुर। शनिवार को साकची अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा का दो दिवसीय रंगोत्सव उन्नति मेला का शुभारंभ हुआ। दोपहर में मेला का अवलोकन करने बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुॅचे और महिलाओं द्धारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाज और जनहति के लिए किये जा रहे काम में महिलाओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इससे पहले सुबह 11.30 बजे इसका विधिवत उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर समाज के गणमान्य क्रमशः संतोष अग्रवाल, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, नंदकिशोर अग्रवाल, महावीर मोदी समेत सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं शाखा सचिव उषा चैधरी ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रीति झाझरिया ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से सांवरमल अग्रवाल, विजय आनन्द मूनका, अरूण गुप्ता एवं अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पूर्वी घोष आदि मौजूद थे। मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए रविवार रात 9 बजे तक मेला चलेगा। मेला में 26 स्टाॅल लगाये गये हैं, जिसमें एक ही छत के नीचे लडडू गोपाल के पोषक, गणगौर का आइटम, रंग-पिचकारी, जवेलरी, मिट्टी के बरतन, घर के सजावट के सामान, कुर्ती, साड़ी, बेड़सीट, बड़ों से लेकर बच्चों तक के फेैसी वस्त्र आदि गिफ्ट आईटम मिलेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More