JAMSHEDPUR पहुंचे डॉ अजय कुमार सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगाई चौपाल

101

जमशेदपुरःबहरागोड़ाःखासे चर्चित रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी,पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार देश के वर्तमान हालात में लोगों की सोच जानने के लिए शहर से दूर झारखण्ड के सूदूर ग्रामीण क्षेत्र घाटशिला,पोटका,बहरागोड़ा आदि में कभी कभी औचक जाकर चौपाल लगा लोगों से संवाद साध रहें हैं.मकसद है आज की परिस्थिति में आमजनों की सोच से रू-ब-रू होना. कोरोना के कथित कहर के बाद आम लोगों का गुजर-बसर किस कदर चल रहा है ? जरूरी वस्तुओं की कीमतें कहां तक परेशान कर रखी है.पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों का आमजनों पर क्या असर पड़ा है ? वहीं 859 रुपये कीमत पर एलपीजी गैस सिलेंडर से उज्जवला योजना का चूल्हा जल भी रहा है या नहीं ?वगैरह-वगैरह!ज्वलंत मुद्दों पर जब नेता जी लोगों से संवाद स्थापित किये तो लोगों की प्रतिक्रिया देख ऐसा लगा मानों किसी ने आमजनों के दुखती रग पर हाथ रख दिया हो.महंगाई की मार से आहत लोगों ने ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बातें रखीं तो वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. विशेषकर महिलाएं गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर खासी मायूस दिखीं.संवाद के दौरान लोगों ने कहा पहले कोरोना ने कहर बरपाया और अब महंगाई पेट पर लात मार रही है,ऐसे में बेबश इंसान लाचार है.
लोगों से संवाद साधने के बाद डॉ अजय ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है,आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हुई है.लोगों का बजट गड़बड़ाया हुआ है. गैस,पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है.माल ढुलाई की कीमतें बढ़ गयी है.चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है,लेकिन असली मुद्दे को बड़ी चतुराई से गौण कर दूसरा ही राग अलापा जा रहा है.धर्म की राजनीति को हवा दिया जा रहा है.बोलने वालों को दोषी करार दे दिया जा रहा है.सोशल मीडिया पर सुनिश्चित षड्यंत्र चल रहा है.सचमुच राजनीति का यह दौर भारी पड़ने वाला है.उन्होंने कहा कि गरीबी,नौकरी,पेंशन आदि के मुद्दों से लोगों को भटकाया जा रहा है.नया पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है.कोटा ही नहीं है,जब लोग मरेगा तो नया का पेंशन में नाम जुड़ेगा.धर्म का सहारा लेकर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल किया जा रहा है.इस तरह से उन्होंने सवाल किया और कहा कि आज कैसी राजनीति का खेल चल रहा है ?उन्होंने सुझाव दिया और कहा कि जनसंवाद से ही आम जन-मानस की समस्याओं का समाधान संभव है,इसलिए केन्द्र सरकार तथा प्रधानमंत्री जी को इन प्रयासों पर अमल करना चाहिए.लोगों के जिंदगी में झांकना चाहिए तभी असलियत मालूम पड़ेगा,और ऐसे ही प्रयास वर्तमान समय की मांग है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More