RANCHI
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य की महिला विधायकों को महिला दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया।
CM ने पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीताश्री उरांव ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती गीताश्री उरांव ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से श्रीमती उरांव ने आसाध्य रोग से जूझ रही गुमला के कामडरा निवासी डॉली कुमारी के बेहतर इलाज हेतु आर्थिक मदद पहुंचाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने डॉली के बेहतर इलाज हेतु सहायता करने का भरोसा दिया है।
CM से गोमिया विधायक लंंबोदर महतो ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री महतो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में तेनुघाट स्थित घरवाटांड़ निवासी शहीद विनोद यादव के आश्रितों को अबतक किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित कार्यवाही करने का भरोसा शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती अंजू देवी को दिया है।
CM सेअभिनेता शरमन जोशी ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से अभिनेता शरमन जोशी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री जोशी ने बताया कि झारखण्ड में निर्मित फ़िल्म फौजी कालिंग का निर्माण कार्य 2019 में पूर्ण हो चुका है। कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन की वजह से फ़िल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकी थी। लेकिन अब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद आगामी 12 मार्च को फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड में फ़िल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इस दिशा में बेहतर करने की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर फ़िल्म की अभिनेत्री सुश्री विदिशा बाग, स्थानीय अभिनेत्री सुश्री ऋतु श्री, निदेशक श्री आर्यन सक्सेना, प्रोड्यूसर श्री ओवेज शेख, को-प्रोड्यूसर श्री विष्णु शंकर उपाध्याय व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.