खगड़िया
बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को स्कूल की एक दीवार गिर ने से छह मजदूरों की मौत हो गई। ये घटना गोगरी प्रखंड के चैधा बन्नी और टोला की है। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत और बचाव के कार्य में स्थानीय लोगों की मदद मे जुट गई। अभी तक पुलिस ने 6 शवों को बरामद कर लिया है। जेसीबी से दीवार का मलबा हटाने का काम जारी है।
बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में खगड़िया के जिलाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि दीवार जिस वक्त गिरी, तब कुछ लोग उसके बगल में बैठे थे, वे इसकी चपेट में आ गए हैं। घटनास्थल पर अफ़रा-तफ़री की स्थिति बनी हुई थी। महेशखूंट थाना क्षेत्र के स्कूल टोला बन्नी में मध्य विद्यालय और टोला में स्कूल की चहारदीवारी बनी हुई है। उसके नीचे नाले का निर्माण किया जा रहा था। इस बीच अचानक स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे नाले में कई मजदूर दब गए। हादसे के बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया।
Comments are closed.