छपरा
नकली माल बेचने वालों दुकानों के विरुद्ध एक कंपनी प्रबंधन ने सारण पुलिस के सहयोग से छपरा शहर के हृदयस्थली हथुआ मार्केट के कई दुकानों में छापेमारी की। मार्केट में नई दिल्ली स्थित ख्याति प्राप्त जीन्स निर्माता कंपनी स्पारकी जीन्स के नकली माल की छपरा में हो रही बिक्री की खबर मिलने के बाद कम्पनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड परमिंदर सिंह को कम्पनी प्रबंधन ने छपरा भेज कम्पनी के नकली उत्पादन बेच रहे दुकानों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने की जिम्मेवारी सौंपी।
जहाँ कई दुकानों में कम्पनी के लोगो लगे सैकड़ो की संख्या में नकली जीन्स पकड़े गए। परमिंदर सिंह ने बताया कि स्पारकी जीन्स कम्पनी प्रबंधन को कम्पनी के उत्पादों के नकली माल के बेचे जाने की सूचना मिलने पर उन्हें यहां भेजा गया है। जिसके बाद उन्होंने यहाँ कई दुकानों की जाँच की। जिन दुकानों से नकली ब्रांडेड जीन्स पकड़े गए हैं। उनपर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। ताकि आगे ग्राहकों को नकली सामान बेचने वालों पर लगाम कसा जा सके।
Comments are closed.