जमशेदपुर।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव नें बयान जारी कहा है कि यदि तथाकथित सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीमान संजीव सिंह को आय-व्यय का हिसाब किताब रखने और ऑडिट कराने पर इतना ही भरोसा है तो वे बता दें कि 2016 में मंदिर परिसर में छठ के अवसर पर लटका झटका वाले गीत गाने वाली फ़िल्म जगत की गायिका सुनिधि चौहान का कितना भुगतान किया गया था और इसके हफ्ता दस दिन बाद राज्य स्थापना के दिन उन्होंने गीत संगीत का जो सरकारी कार्यक्रम दिया था, उसमें उन्हें कितना भुगतान मिला था.
संजीव सिंह के लिये यह बताना कठिन नहीं होगा क्योंकि जो व्यक्ति उस समय सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक थे वही व्यक्ति राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भी थे. दोनों भुगतान एकमुश्त हुये थे या अलग अलग.
Comments are closed.