जमशेदपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेड क्रॉस सोसाईटी के पुर्वी सिहभूम शाखा के द्वारा चार ऐसे युवतियों का सम्मान किया गया, जिन्होने कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर प्लाज्मा दान की पहल की और कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए प्लाज्मा दान किया। जमशेदपुर जहां हजारों लोग प्लाज्मा से प्रभावित हुए लेकिन कुछ जागरुक एवं समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को समझने वाले लोगों ने आगे बढ़कर प्लाज्मा दान किया और 500 यूनिट प्लाज्मा जरूरतमंदों को दिया जा सका। समाज के प्रति ऐसी सोच रखने वाली 4 युवतियों ने भी समाज के प्रति अपनी भागीदारी को समझा और उन्होने प्लाज्मा का दान किया। कोविड-19 के लिए प्लाज्मा दान करने वाली सुश्री अंजली शर्मा, सुश्री जया राय, अदिति झा एवं प्रियांशी सरावगी को रेड क्रॉस भवन में जेमीपोल के प्रबंध निदेशक श्री पी. एस. रेड्डी एवं परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता सुश्री स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस का प्लाज्मा एवं एसडीपी डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थें। इस अवसर पर सुश्री नागेशिया ने प्लाज्मा डोनेशन करने वाली युवतियों के परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन के कारण ही युवतियों ने प्लाज्मा डोनेशन जैसा सशक्त कार्य किया। जेमीपोल के प्रबंध निदेशक ने इन युवतियों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज में अपनी सहभागिता को उत्तरदायित्व को उन्होने इस बेहतरीन कार्य से दर्शाया है। प्लाज्मा डोनेर्स युवतियों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.