संवाददाता,रांची,02 फरवरी
राज्यपाल डा0 सैयद अहमद की अध्यक्षता में आज राज भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक आहूत की गई। इस बैठक में प्रधान सचिव, सांस्थिक विŸा मृदुला सिन्हा, प्रधान सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग एस.के. सत्पथी, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एन.एन. सिन्हा, प्रधान सचिव, सहकारिता विभाग अरूण कुमार सिंह, प्रधान सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग एल. ख्यिांग्ते, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री ए.पी. सिंह, सचिव, कल्याण विभाग राजीव अरूण एक्का, सचिव, नगर विकास विभाग अजय कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव एवं सचिव, कृशि, गन्ना विकास विभाग डा. नितिन कुलकर्णी, सचिव, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग वंदना दादेल, सचिव, श्रम, नियोजन एवं प्रषिक्षण विभाग राहुल षर्मा, सचिव, उद्योग विभाग हिमानी पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर माननीय राश्ट्रपति महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 11-12 फरवरी, 2015 को नई दिल्ली में राज्यपालों/उप राज्यपालों के साथ होने वाली बैठक की प्रस्तावित कार्यावली पर चर्चा की गई। बैठक में 5वीं अनुसूची क्षेत्रों के विकास कार्यों पर विषेश रूप से चर्चा करते हुए राज्यपाल महोदय ने इन क्षेत्रों में विकास कार्य तीव्र गति से करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सफल कार्यान्वयन हो, इस दिषा में गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाय। उन्होंने नक्सल समस्या का चुनौतीपूर्वक सामना करते हुए विकास कार्य को निर्बाध रूप से प्रभावी ढ़ंग से चलाने को कहा है, विकास कार्य से नक्सली समस्या में कमी आ सकती है।
राज्यपाल महोदय ने लोगों को षिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि बुनियादी सुविधाएँ सुलभ कराने के साथ उनके कौषल विकास और विभिन्न विकास परियोजनाओं की ध्यान देने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन क्षेत्रों में विकास कार्य को द्रुत गति से करने हेतु किसी प्रकार का सुझाव हो, तो वे निष्चितरूपेण दें।
Comments are closed.