JAMSHEDPUR-आदित्यपुर पानी टंकी में लाश मामले को भाजपा ने बताया प्रशासनिक विफ़लता, कुणाल षाड़ंगी ने कहा- विभागीय मंत्री अविलंब जाँच कमिटी का करें गठन
JAMSHEDPUR।
सरायकेला-खरसवां जिलांतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर फ़िल्टर प्लांट मुख्य पानी टंकी में पंद्रह दिनों पुरानी शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी और लोगों के मध्य मानसिक संकट उत्पन्न हो गई है। लगातार प्रयास के बावजूद स्थानीय प्रशासन अबतक शव निकाल पाने में असफ़ल रही है। इस मामले को घोर लापरवाही और प्रशासनिक विफ़लता का उदाहरण बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। वहीं पंद्रह दिन पुरानी शव फंसे होने के बावजूद पिछले दिनों तक लगातार जलापूर्ति जारी रहने पर भी घोर चिंता ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सरकार से उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। भाजपा प्रवक्ता ने राज्य के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से अविलंब मामले में हस्तक्षेप और निगरानी रखने की माँग की है। भाजपा ने कहा कि यह मामला विभागीय लापरवाही की पराकाष्ठा है। जाने-अनजाने में आदित्यपुर क्षेत्र के हज़ारों परिवारों के स्वास्थ्य के संग खिलवाड़ किया गया है। अब लोगों में भय है। काफ़ी लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने की भी सूचनाएं सामने आ रही है। भाजपा प्रवक्ता ने राज्य सरकार से माँग किया है कि इस मामले में उच्चस्तरीय जाँच कमिटी के गठन किया जाये। वहीं लोगों के इलाज का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित हो। इधर पानी टंकी में फंसे शव को निकालने में जुटी टीम को राहत कार्य में तेज़ी लाने तथा इस दरम्यान प्रशासनिक स्तर से लोगों के मध्य वैकल्पिक स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की माँग भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है।
सधन्यवाद,
Comments are closed.