JAMSHEDPUR – आशियाना हाउसिंग पर भरोसे के साथ रियल्टी बाजार पटरी पर लौटा

350

जमशेदपुर। जमशेदपुर, झारखण्ड में पिछले साल लॉन्च हुए आशियाना आदित्य फेज 1 की सफलता के बाद, आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि आदित्य फेज 2 ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। फेज 2 ने अपने लॉन्च के 12 दिनों के भीतर ही सभी 200 यूनिट्स बिकने का रिकॉर्ड बनाया है। कम्फर्ट होम्स प्रोजेक्ट के फेज 1 में लॉन्च के 36 दिनों के भीतर सभी 250 यूनिट्स बिक गई थीं। महामारी के बाद की दुनिया में जमशेदपुर जैसे टियर 2 और 3 बाजारों में आवासीय बाजार में अच्छी वृद्धि होने की अपेक्षा है, जिससे निकट भविष्य में भारत में रियल एस्टेट सेक्टर की रिकवरी को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इस उत्साहजनक बिक्री पर अपनी बात रखते हुए आशियाना हाउसिंग लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर भारत का पहला सुनियोजित औद्योगिक शहर है, इसलिये यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। पिछले साल लॉन्च हुए आशियाना आदित्य के फेज 1 को ग्राहकों से बहुत शानदार रिस्पॉेन्सि मिला था। अब आशियाना आदित्य फेज 2 की बिक्री के साथ, मुझे यकीन है कि देश में आवासीय रियल एस्टेट की मांग और वृद्धि को टियर 2 और 3 शहर संचालित करेंगे। आदित्य फेज 2 की बेहतरीन सफलता से प्रेरित होकर हम भी आशियाना सहर पर ध्यान दे रहे हैं, जो जमशेदपुर की एक अन्य प्रमुख आवासीय परियोजना है, जहाँ बहुत सारी जगहें और बुद्धिमत्तापूर्ण डिजाइन होंगे, ताकि शहर के कई और ग्राहकों को सेवा मिले। मालूम हो कि कम्फर्ट होम्स के कॉन्सेप्ट के अनुसार आशियाना आदित्य में अच्छी तरह डिजाइन किये गये आंतरिक स्थानों को बड़े और सुविधाजनक बाहरी परिवेश से मिश्रित किया गया है। इस परियोजना में 7 एकड़ से ज्यादा भूमि की एंट्री सिंगल गेटेड है और यहाँ खुली जगहें, हरे-भरे लान और ऐसा आवास है, जो पड़ोसियों को दोस्त बना देता है और अपने निवासियों को एक स्वस्थ और ऊर्जा से भरी जीवनशैली देता है। आशियाना आदित्य में 2.1 एकड़ के प्राकृतिक दृश्यों वाले पार्क हैं और कॉम्पलेक्स के आस-पास पेड़ लगाये गये हैं। यह बेजोड़ सुविधा, शांति और महत्व की पेशकश करता है, जिसकी शुरूआत 42 लाख रू. के बेस प्राइस से होती है और यहां 1171 वर्गफीट से लेकर 1601 वर्गफीट तक के 2/3 बीएचके विकल्प हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More