जमशेदपुर – टाटा मोटर्स के सफाई कर्मियों के मामले को लेकर आज डीएससी कार्यालय त्रिपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि, टाटा मोटर्स कंपनी की सफाई एजेंसी (काम इंटरप्राइजेज) के प्रतिनिधि तथा सफाई कर्मी मौजूद थे वार्ता के दौरान डीएलसी ने सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि को हर हाल में मजदूरों का हक देने का निर्देश दिया साथ ही चेताया कि तय अवधि में अगर मजदूरों को उनका हक नहीं मिला तो सफाई एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा उन्होंने काम इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि को आगामी 6 मार्च तक पीएफ एवं ईएसआई जमा करने से संबंधित पूरे कागजात साथ हीं सभी 38 मजदूरों को उनका फाइन, पीएफ एवं ESI पैसा क्यों नहीं दिया गया इसकी रिपोर्ट और मजदूरों को बिना सूचना दिए काम पर क्यों बैठाया गया इसकी पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। वार्ता में झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन करवा, केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, जिला उपाध्यक्ष भूपति सरदार, जिला उपाध्यक्ष किशोर मुखी, सोनू श्रीवास्तव, छोटे सरदार, भ किसनों हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.