जमशेदपुरः21 मार्च को जमशेदपुर में चतुर्थ साईं ज्योत महोत्सव को लेकर ट्रस्ट ने प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है.इसी क्रम में आज सामाजिक संस्था साई मानवसेवा ट्रस्ट की टीम संध्या आरती में जादूगोड़ा,धरमडीह साईं मंदिर पहुँची.सभी भक्तों ने बाबा की संध्या आरती में भाग लिया.आरती के पश्चात भोग प्रसाद का वितरण हुआ.जादूगोड़ा के भक्तों के बीच ट्रस्ट की महिला ईकाई की संरक्षक अरूणा भाटिया,अध्यक्ष मीता चक्रवर्ती,महासचिव मीना प्रसाद,सचिव सुनीता तिवारी और कल्पना चटर्जी ने ज्योत महोत्सव की महिमा बताई.
उन्होंने बताया कि यह साईभक्तों के लिए महापर्व है और पूरे विश्व में जमशेदपुर में ही यह महा उत्सव मनाया जाता है,जिसमें सभी मंदिरों से ज्योत का आगमन गाजे-बाजे और ढोल-नगाडे़ के साथ होता है.
आज जादूगोडा़ और हाता के कुल 3 साई मंदिरों में ज्योत महोत्सव का प्रचार-प्रसार ट्रस्ट के सदस्यों ने किया,जिसमें मुख्य रुप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिहं भाटिया,सचिव संजय शर्मा,संतोष प्रजापति,समीर दास,सुशील अग्रवाल,अरविंद प्रसाद,कौशल कुमार,महेश सिन्हा,एचजी भकत,अनिता देवी,देवोश्री दास,सविता देवी,सुलेखा देवी,रेखा देवी,अमनदीप सिहं भाटिया,रिंकी,गौतम चटर्जी समेत कई भक्त उपस्थित थे.
Comments are closed.