संवाददाता.जमशेदपुर.29 जनवरी
टाटानगर रेलवे स्टेशन इन गेट के पास रेलवे कर्मचारियों के लिए वर्षों से आवंटित वाहन पार्किंग को रेल प्रबंधन द्वारा ठेकेदारी प्रथा के तहत ठेकेदार को दे दिये जाने से रेलवे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारी और रेलवे कर्मचारी के बीच में विवाद हो रहा है।
यह विवाद कोई बड़ा रूप धारण करे इससे पहले इस समस्या का समाधान रेलवे कर्मचारियों के हित में करने की मांग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन टाटानगर द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक से की है। मेंस कांग्रेस यूनियन चक्रधरपुर रेल मंडल के संयोजक जवाहरलाल द्वारा उपमहाप्रबंधक को सौंपे गये मांग पत्र में टाटानगर स्टेशन के खडगपुर छोर की तरफ सबवे पुल का निर्माण कराने, जर्जर रेलवे क्वाटर एवं रोड की मरम्मती कराने की भी मांग की गयी है।
इसके अलावा टाटानगर इलेक्ट्रीकल लोको शेड से चक्रधरपुर स्थानांतरित किये गये कर्मिक विभाग को वापस टाटानगर लाने की भी मांग पर गंभीरता से विचार करने की गुहार लगायी गयी है।
Comments are closed.