JAMSHEDPUR।
कोरोना काल के कारण करीब10 महीने के लंबे अंतराल के बाद टाटानगर स्टेशन से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार दो फरवरी से टाटा खडग़पुर, टाटा-चक्रधरपुर , टाटा-बड़बिल, चक्रधरपुर -राउरकेला, मेमू एवं पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत हो रही है। टाटा- बड़बिल मेमू रोजाना शाम 5.15 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और चाईबासा होते हुए रात 9.30 बजे बड़बिल पहुंचेगी. सुबह 6 बजे बड़बिल से चलकर यह ट्रेन पूर्वाह्न 10 बजे टाटानगर पहुंचेगी. टाटा-खडग़पुर मेमू खडग़पुर से सुबह 8.50 बजे खुलेगी और टाटानगर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. टाटानगर से अपराह्न 3.25 बजे खुलकर 6.25 बजे यह ट्रेन खड़ग़पुर पहुंचेगी.
टाटा-चक्रधरपुर पैसेंजर का परिचालन टाटानगर से शाम 7 बजे होगा यह ट्रेन रात 8.15 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. चक्रधरपुर से सुबह 6 बजे चलकर 7.25 में यह ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी. चक्रधरपुर से राउरकेला के लिए पैसेंजर ट्रेन सुबह 6.25 बजे खुलेगी और 8.35 बजे राउरकेला पहुंचेगी. राउरकेला के यह ट्रेन शाम 4.15 बजे खुलकर शाम 6.25 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. गोमो-सीके पी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी 2 फरवरी से शुरू हो रहा है. गोमो से अपराह्न 3.15 बजे खुलकर यह ट्रेन आद्रा होते हुए रात 10.30 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे खुलकर यह ट्रेन अपराह्न 1 बजे गोमो पहुंचेगी.
Comments are closed.