RANCHI -बच्चों में जल संरक्षण की आदतों को प्रोत्साहित करने की पहल
हार्पिक मिशन पानी ने जल नायकों को किया सम्मानित
रांची/जमशेदपर। जल नायकों को सम्मानित करते हुए हार्पिक मिशन पानी ने अपने पहले वाटरथॉन की मेजबानी की। आठ घंटे तक ले वाटरथॉन स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए पानी की जरूरत पर बल देने के लिए देश के अग्रणी नीति निर्माताओं, विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों, सशस्त्र बलों और कॉरपोरेट्स को एक साथ लेकर आया है। भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन में बेहतर समाधानों पर विस्तृत विचार-विमर्श के सत्रों की एक पूरी श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण के प्रयासों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर विचार किया गया। मिशन पानी ने बच्चों में जल संरक्षण की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया और स्वारोवस्की वाट्सएप के साथ अपने वाटरस्कूल पाठ्यक्रम को बढ़ाने के लिए भागीदारी की है। इस संबंध मे अभिनेता और मिशन पानी के एम्बेसडर, अक्षय कुमार ने कहा कि जल एक ऐसा धन है जिसका हमें संरक्षण करना है। यह समय की जरूरत है कि हम पानी बचाने का संकल्प लें ताकि हम एक बेहतर कल में जिंदगी जी सकें। आरबी हाइजीन के प्रेसिडेंट, हेरोल्ड वंडेन ब्रोके ने उद्देश्यपूर्ण ब्रांडों पर बात करते हुए कहा कि आरबी में हम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के क्षेत्र में काफी बेहतर काम कर रहे हैं और हम एक स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया की निरंतर खोज में राहत और पोषण के अपने उद्देश्य के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हार्पिक, फिनिश और लाइसोल जैसे हमारे ब्रांड लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हम एक उद्देश्यपूर्ण ब्रांड बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी लड़ाई स्पष्ट है, जो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा तय सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स के अनुरूप प्रमुख सामाजिक मुद्दों से जुड़ी हुई है। रेकिट बेंकिजर ग्रुप के ग्लोबल सीईओ, लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा कि भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन की मेजबानी करना बेहद प्रतिष्ठित कार्य है और आरबी में हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में, आरबी हाइजीन के दक्षिण एशिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नरसिम्हन ईस्वर ने कहा, “पानी की बचत अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। महामारी ने हमें यह सिखाया है कि उच्च स्तर की सफाई और स्वच्छता समाज के सभी वर्गों के लिए आवश्यक हैं। सुखलीन अनेजा, सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर, आरबी हाइजीन, दक्षिण एशिया ने कहा, “बच्चे हमारे भविष्य की कुंजी हैं और इसलिए मिशन पानी के लिए सबसे बड़े प्रचारक हैं। हार्पिक के मिशन पानी के साथ हम लोगों के व्यवहार एक स्थायी परिवर्तन लाना चाहते हैं।
Comments are closed.