JAMSHEDPUR-72वें गणतंत्र दिवस पर नमन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया
#किसी भी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीयता की भावना बहुत आवश्यक है-बृजभूषण सिंह
JAMSHEDPUR
राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर की अग्रसर संस्था नमन द्वारा साकची कालीमाटी रोड पर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह शामिल हुए एवं उनके द्वारा झंडोतोलन किया गया
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के द्वारा वर्चुअल रुप से सम्मिलित होकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए राज्य की जनता को प्रेषित अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा महान राष्ट्रीय पर्व है। संविधान के सृजन से ही देश की आजादी का मूल लक्ष्य हमने हासिल किया.
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्रीय पर्व हमें अवसर देते हैं कि हम आत्म अवलोकन करें कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ति हेतु कितने सजग हैं? कितने सचेत हैं? राष्ट्र के निर्माण और विकास में हमारी कितनी सहभागिता रही? जन शक्ति ही लोकतंत्र का प्राण तत्व है इसलिए हर नागरिक में दायित्व बोध का होना ही उस राष्ट्र समुन्नति के पथ को सुनिश्चित करता है.
श्री काले ने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें.
मौके पर बृजभूषण सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीयता की भावना बहुत आवश्यक है। राष्ट्रवाद या राष्ट्रीयता एक ऐसी वैचारिक शक्ति है, जो राष्ट्र के लोगों को चेतना से भर देती है एवं उनको संगठित कर राष्ट्र के विकास हेतु प्रेरित करती है तथा उनके अस्तित्व को प्रामाणिकता प्रदान करती है.
इस कार्यक्रम का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह, संतलाल पाठक, रामकेवल मिश्रा, अखिलेश पांडेय, संदीप सिंह, बंदना नामता,मिष्टु सोना, पुतुल सिंह, काकुली मुखर्जी, अशरफ अली, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, रंजीत कुमार, विक्रम ठाकुर, त्रिनाथ मुखी, बिट्टू मुखी, शैलेश दोषी, सुमन कुमार, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, मोहन दास, कार्तिक जुमानी, सूरज चौबे, शुभम लाल, अनूज मिश्रा, रामा राव, पवन तहपा, कन्ना राव, शुभम पारवे, सोनु सरदार, टिपनू लोहार, चंचल भट्टाचार्य, गूरूदेव बैशरा, शनि राव, श्याम गोपी प्रसनजीत महतो, राकेश भुमिज, विक्रम गोप ,संतोष भुमिज, कौशिक महतो, राहुल कुंभकार एवं अन्य सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर राष्ट्रीय पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया
Comments are closed.