66वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में टेल्को पुलिस पब्लिक समन्वय समिती एवं
सामाजिक संस्था आज़ाद हिन्द क्लब के बैनर तले कल संध्या बैडमिंटन कंपटीशन
आयोजित हुई जिसमें समिति से जुड़े प्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा
लिया । इस दौरान 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल में सोनू शर्मा और
सोमेश सिंह की जोड़ी विजेता बन कर उभरी जिन्हें टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर
पाण्डेय,सर्किल इंस्पेक्टर सुमन आनंद ने पुरस्कृत किया । इस आयोजन के दौरान
विशेष रूप बिरसानगर थाना प्रभारी वीरसिंह मुंडा, गोविंदपुर थाना प्रभारी दिलीप
यादव, निगरानी विभाग के नवीन कुमार राय,टेल्को थाना प्रभारी कमलेश्वर पाण्डेय
, सर्किल इंस्पेक्टर सुमन आनंद, बतौर अतिथि उपस्थित रहें एवं प्रतियोगियों को
स्मृति चिंन्ह पुरस्कृत किये । इस आयोजन को सजल बनाने में समन्वय समिति के
संतोष कुमार शार्दूल,जितेंद्र सिंह ,मुकेश राय,कमाल अख़्तर का विशेष योगदान रहा
Comments are closed.