जमशेदपुर : भोजपुरी समाज एवं सामाजिक संस्था मुस्कान के वरीय सदस्य बारीडीह निवासी कौशलेश तिवारी के पिता श्री रामसूरत तिवारी (95) का निधन आज सोमवार पूर्वाहन 11:45 पर टीएमएच में हो गया। इससे पहले शनिवार को उनके बड़े भाई के आदित्यपुर आवास पर आराम करते वक्त हृदयाघात हुई थी। इसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां वे इलाजरत थें। उनके निधन की खबर सुनने के बाद भोजपुरी समाज एवं मुस्कान के सदस्यों समेत अन्य लोगों ने घर तथा टीएमएच पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। सोमवार शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा आदित्यपुर 2, रोड नंबर 5 से निकाली गई जहां बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर दाह संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पांच पुत्र एवं दो पुत्री समेत पूरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे मूलतः बिहार के बक्सर जिला के बरिसवन गांव के रहने वाले थे। दाह संस्कार में मुख्य रूप से अजय तिवारी, विजय तिवारी, रमेश तिवारी, संजीव तिवारी, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, ललित पांडे, राजेश पांडे, यूनियन के त्रिदेव सिंह, मनोज सिंह, निर्मल पांडे, सुधीर मिश्रा, सुनील दुबे, राजेश राय, अनिल गिरी, श्याम सुंदर पांडे, अनीश झा समेत सैकड़ों शुभचिंतक शामिल रहे।
Comments are closed.