मुम्बई।नटरंग एंटरटेनमेंट ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म ड्राइवर बाबू ईलू ईलू का टीजर रिलीज किया गया।टीजर फ़िल्म की एक झलक हैं,जिससे दर्शक फ़िल्म के बारे में अनुमान लगा सकते हैं।टीजर में रोमांस,एक्शन और मधुर गीत संगीत का मिश्रण हैं।फ़िल्म का फर्स्ट लुक यानी कि पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका हैं।जिसके कुछ दिनों बाद टीजर जारी किया गया हैं।दर्शको द्वारा पोस्टर काफी पसंद किया हैं और टीजर भी पसंद कर रहें हैं।
फ़िल्म के नायक सागर सिंह उर्फ सिंटू जी ने फ़िल्म को लेकर कहा कि दर्शकों को फ़िल्म के लिए अब ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।पूरी तरह से प्रदर्शन के लिए फ़िल्म बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द रिलीज होगी।सागर सिंह के विपरीत मुख्य नायिका के रूप में निशा सिंह ने अभिनय किया हैं।जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिलती हैं।
फ़िल्म के लेखक व निर्देशक ओमप्रकाश भगवान साव हैं।जबकि,निर्माता सिंटू सिंह,सह- निर्माता अजिताभ तिवारी,संगीतकार अविषेक पांडेय,कैमरामैन परवीर किशन,सोलमन दास,संपादक हिमाद्री शेखर भट्टाचार्य,एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव,आर्ट डायरेक्टर मोहन,कोरियोग्राफर पूजा,प्रीतम अधिकारी,गीतकार सतीश सिन्हा,बैकग्राउंड मनोज(लकी ),गायक राजू सिंह अनुरागी, राजा बहेरा, सिमरन कौर,अविषेक पांडेय, माही विश्वकर्मा, अलका झा, वीरेंदर शर्मा, विजय, विजय यादव हैं।फ़िल्म में सागर सिंह ( सिंटूजी) , पंकज मेहता,निशा सिंह, पंकज कॉमेडियन, अनुराधा ओझा, मिथुन, प्रीतम, सत्यम, उमानाथ पाठक , संजय मिश्रा, तपन दत्ता, ओम जी आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।
Comments are closed.