दरभंगा :-दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के भुसकोरबा गांव में शौच करने गए ट्रैक्टर चालक राधेश्याम सिंह को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नीद सुला दी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके भर के लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया और लोगों ने दरभंगा कुशेश्वर पथ को सतीघाट के पास जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के चाचा रूप कांत सिंह ने बताया कि घटना के 3 घंटे के बाद मिली. लड़का बहुत सीधा साधा था किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था. कहा कि गाड़ी मालिक उमाशंकर और राकेश यादव के साथ पिछले के एक साल से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. वहीं ट्रैक्टर मालिक उमाशंकर ने बताया कि राधेश्याम गाड़ी लेकर आया और सब लोग शाम के वक्त खाने के लिए बैठे थे. बताया कि राधेश्याम ने कहा था कि शौच से आने के बाद खाना खाएंगे. राधेश्याम के शौच जाने के बाद कुछ मिनटों बाद पीछे से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद हमलोग दौड़कर बाहर गए तो देखा राधेश्याम सिंह गिरा पड़ा था. वहीं घटना के संदर्भ में पुलिस प्रशासन फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं.
Comments are closed.