जमशेदपुर।
एक बार फिर जमशेदपुर शहर में आत्महत्या करने वालो की संख्या में ईजाफा हो गया है। बीती रात बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतगर्त सी पी टोला के रहने वाला 28 वर्षीय आशीष प्रधान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।वही मृतक के पास कोई सोसाइड नोट नही बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि मृतक रात में काम से लौटने के बाद घर में खाना खाया और अपने कमरे में जाकर सो गया। जब वह नही उठा घरवाले उसे उसे उठाने गए। काफी दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब मृतक नही उठा तो दरवाजा तोड़कर अंदर लोग गए तो देखा कि आशीष गमछा के सहारे पंखे से लटक रहा था।तुरंत उसे उतारा गया और पुलिस को सुचना दी गई।
Comments are closed.