JAMSHEDPUR -जीवन शैली में बदलाव लाकर रक्त चाप की समस्या से पा सकते हैं छुटकारा- डॉ. अरविंद कुमार लाल
JAMSHEDPUR
एन.सी.डी मॉड्यूल ट्रेनिंग के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मेडिकल ऑफिसर्स के पहले बैच का प्रशिक्षण सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार कक्ष में संपन्न हुआ। जिला नोडल पदाधिकारी एन.सी.डी सेल- डॉ. अरविंद कुमार लाल ने वर्तमान की समस्याओं से अवगत कराये प्रशिक्षुओं को कैंसर, ओरल कैंसर, ब्लड प्रेशर, स्तन कैंसर, मधुमेह जैसी बीमारियों के बढ़ते मामले पर चिंता जाहिर किए। उन्होंने कहा कि WHO के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 60% लोग गैर संचारी रोग से मरतें है जो एक बहुत बड़ी समस्या है। आर.सी.एच.ओ डॉ. बी. एन उषा ने कहा कि अगर किसी को डायबिटीज है तो जांच के लिए रक्त लेते समय मरीज को यह अवश्य बताएं कि इस बिमारी पर नियंत्रण के लिए जीवन शैली में क्या- क्या बदलाव करना चाहीए। डॉ. रीना झा व डॉ. जया अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया एवं एनसीडी सेल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सुबोध कुमार, कार्यक्रम सहायक एनसीडी सेल- कुमारी अमृता, लिपिक मोहम्मद इसहाक, मनोज प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।
Comments are closed.