JAMSHEDPUR -बिहार सरकार मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिह पहुंचे सरयू राय का आवास ,जाना हाल चाल

363

JAMSHEDPUR।
बिहार सरकार के कृषि, सहकारिता एवं गन्ना विकास मंत्री और उनके साथी अमरेंद्र प्रताप सिंह बिष्टूपुर स्थित जमशेदपुर (पुर्वी )के विधायक सरयू राय के आवास पहुचे।और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उनसे कई विषयो पर वार्ता हुई।ज्ञात हो कि श्री राय विधानसभा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय पश्चिमी सिंहभूम के दौरे पर थे. इस क्रम में सुबह टहलने के दौरान सेल के किरीबुरू अतिथि गृह की सड़क किनारे एक उबड-खाबड़ जगह पर पैर मुड़ जाने के कारण दाहिने पैर की छोटी उँगली को टखना से जोड़ने वाली हड्डी दो जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी. तदुपरांत पाँच घंटे तक किरीबुरू-मेगाहातुबुरु, करमपदा की लौह अयस्क खदानों का भ्रमण करते रहने के कारण पैर दर्द जब असहाय हो गयी तो उन्होंने वहाँ एक्स-रे करवाया जिसमें हड्डी की टूटने का पता चला. कल शाम जमशेदपुर पहुँचकर टीएमएच में कच्चा प्लास्टर हुआ. फिलहाल श्री राय अपने बिस्टुपुर स्थित आवास में स्वास्थ्यलाभ ले रहे है. इस बीच भारी संख्या में विभिन्न दल, समाज एवं शुभचिंतक उनसे फोन पर तथा मिलकर उनसे उनका कुशलक्षेम जान रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More