DEVGHAR
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर हवाई अड्डा के निर्माण कार्य से जुड़े प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन निर्माणाधीन हवाई अड्डा अवस्थित प्रोजेक्ट भवन में किया गया। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने पूर्व में दिये गये निर्देंशों के आलोक में पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की गति पर संतोष जाहिर करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
इसके अलावे उपायुक्त ने बैठक के दौरान अंतिम चरण के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों व जिला स्तर के अधिकारियों को वन प्रमंडल, अंडरग्राउंड केबलिंग, सातर रोड के अलावा अन्य निविदा से संबंधित कार्यों को तक समय के अनुरूप पूर्ण निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सुसंगत धाराओं के साथ आवश्यक व कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अवैध निर्माण करने वाले लोगों को ये समझ आ जाय कि एयरपोर्ट परिसर के रेड जाॅन, येलो जाॅन व ग्रीन जाॅन में बिना अनुमति के निर्माण कार्य करना कानून अपराध है। इस कार्य हेतु एयरपोर्ट के अधिकारियों को सजग रहते परिसर के बाहर सभी तीनों जोन का सीमांकन करते आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
■ उपायुक्त ने निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टाॅवर का किया निरीक्षण….
बैठक के पश्चात उपायुक्त श्री मंजनाथ भजंत्री ने टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टाॅवर का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को निदेशित किया कि अन्य कार्यों के साथ इन दोनों भवनों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि एयरपोर्ट शुरू होने के बाद जल्द से जल्द इन भवनों के अधूरे कार्य को पूर्ण कर लिया जाय।
इसके अलावे उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ की झलक को दर्शाते हुए देवघर एयरपोर्ट परिसर का प्रारूप तैयार करने के उद्देश्य से पर्यटन निर्देशक को पत्राचार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
■ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निदेश….
इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि श्री मंगल सिंह जामूदा को निदेशित किया कि एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें, ताकि जरूरत के अनुरूप पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक श्री संदीप ढिंगरा, नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, देवघर श्री डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता श्री राजेन्द्र प्रसाद देवघर श्री आनन्द कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी श्री मंगल सिंह जामूदा, वन विभाग के प्रतिनिधि, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर श्री अशोक कुमार, अंचलाधिकारी, मोहनपुर, श्रीमती प्रीतिलता किस्कू, अंचलाधिकारी देवघर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य अधिकारगण उपस्थित थे।
Comments are closed.