JAMSHEDPUR
पोटका प्रखंड मे चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर सप्ताहिक बैठक पोटका प्रखंड सभागार मे शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता मे किया गया । इस बैठक मे मुख्य रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की विषयों पर विस्तार से समीक्षा किया गया । यहां बीडीओ के साथ-साथ नवनियुक्त परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता स्मिता नगेसिया मौजूद रही । यहां मनरेगा योजना के सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देते हुये श्रम बजट के लक्ष्य को प्राप्त करें, जिसके लिए अधिक से अधिक डोभा तालाब की योजनाएं गांव मे स्वीकृति कराये । इसके साथ ही पंचायत को दिये लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक पंचायत मे 31 नाडेप, 6 सोपकीट, 3 रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा 88 दीदी बाड़ी का निर्माण कराये । वहीं पुरा हो चुके लंबित योजनाओं को क्लोज करवाये । यह सभी कार्य के लिए सभी को तीन दिन का समय दिया जाता है, इस तीन दिन के दौरान यदि किसी पंचायत के द्वारा लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जाता है, तो वहां के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई कि लिए जिला का पत्र प्रेषित किया जायेगा ।
बैठक मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित आवास निर्माण को पुरा कराने का भी निर्देश दिया गया । बैठक मे बीपीआर ओ रामचंद्र मुर्मू, बीपीओ अमीत कुमार, मंगल महतो, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, पंचायत सचिव महावीर महतो, अख्तर हुसैन, निकुंज मंडल आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.