एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 25 को
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विवेक चैधरी का सम्मान समारोह एवं आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक शाम देश के नाम पोस्टर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में संपन्न हुआ। इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष उमेश शाह, झारखंड प्रांत मारवाड़ी सम्मेलन के वर्तमान अध्यक्ष निर्मल काबरा, भालोटिया चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक एवं समाजसेवी अशोक भालोटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मारवाड़ी समाज के समाज सेवक अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व एवं सचिव उषा चैधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन मुस्कान अग्रवाल द्वारा किया गया। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने बताया कि एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी सोमवार को संध्या 05 बजे से 07.30 बजे आदित्यपुर आॅटो कलस्टर परिसर में होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा की सदस्य रुचि बंसल, विनीता नरेड़ी, सुमन अग्रवाल, ममता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, निधि अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल की मौजूदगी में सफल रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल द्वारा दी गई।
Comments are closed.