
जमशेदपुर।
कदमा के श्रीनाथ रेसीडेंसी मे बीस दिसबंर से शुरू हुए बैडमिटन प्रिमीयर लीग का आज समापन हो गया।ग्यारह दिन तक चले इस टुर्नामेट मे 120 खिलाडीयो ने भाग लिया।òफाईनल के दिन किड्स डबल(अंडर-10)के मुकाबले मे विवान और वाशू जीत दर्ज की।वही मिक्स डबल अंडर -15 मे सरण्या और आदी ने जीते।वही अंडर -18 गर्ल्स मे आंचल और सरण्या ने जीत दर्ज की।महिला डबल मे विजेता अनु और संध्या जीत दर्ज की है।वही पुरूष वर्ग मे तनिष और आदि ने जीत दर्ज की है। वही विजेताओ को कप और मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान पर्वतारोही पदमश्री प्रेमलता अग्रवाल,सुखदेव महतो , आरती,स्निग्धा ,पिकी, मिथिलेश झा,प्रवीण कुमार ,शेखर और सुशील मौजूद थे।