जमशेदपुरःAISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन को बीमा फंड में जमशेदपुर के समाजसेवी दीपक भालोटिया ने 15000/- दिए हैं.आज जुगसलाई स्थित अपने आवासीय कार्यालय में श्री भालोटिया ने ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया और झारखंड प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय को राज्य के पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा कोष में फंड दिया है.श्री भालोटिया ने ऐसोसिएशन के नाम चेक देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में पत्रकारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हुई है और वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा के लिए भी कोई ठोस पहल देशभर में नहीं की जा रही है,इसलिए पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए समाज को ही आगे आने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बीमा हेतु यह ₹15000 प्रत्येक वर्ष एसोसिएशन को मैं अपनी जिम्मेदारी समझकर देता रहूंगा और मैं समाज के अन्य लोगों से भी अपील करता हूं कि पत्रकारों की मदद को आगे आएं ताकि देश का चौथा स्तंभ मजबूत हो.बताते चलें कि श्री भालोटिया हिंदी मासिक पत्रिका “श्री साईं विजन” के संपादक के रूप में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा कर चुके हैं.
Comments are closed.