पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही के विक्की मंडल को हम फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा 100 मोस्ट इनफ्लूएंसीएल पर्सन ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । यह पुरुस्कार समाज में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाएगा । कोरोना महामारी को देखते हुए सम्मान पत्र किट कुरीयर के माध्यम से प्राप्त हुआ । बिक्की मंडल पिछले कई सालों से ANYS बैनर तले सामाजिक जागरूकता एवं सेवा के तहत शिक्षा,जागरूकता, प्लांटेशन और स्वच्छता जैसे मूल बिंदु पर कार्य करते आ रहा है । इस संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे कार्यों का काफी प्रसंसा भी किया जा रहा है ।उक्त अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर कई शुभचिंतक ने शुभकामना और आशीष प्रदान की । वहीं फाउंडेशन के अध्य्क्ष आकाश अरोरा और निर्देशक मुकुल गुप्ता ने बताया पूरे भारत से 1300 लोगों ने इस अवार्ड के लिए आवेदन किये जिसमें हुमलोगों को 100 लोगों का ही चयन करना था और उन्हें पुरस्कार प्रदान सर सम्मानित करना था ।
Comments are closed.