जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने केबुल टाउन के न्यू डीएस फ्लैट एवं ओल्ड डीएस सहित पूरे केबुल काॅलोनी का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में जुस्को द्वारा उपलब्ध करायी जा रही पानी के पाइप बिछाने के कार्य को देखा इसके लिए जुस्को के अधिकारियों को जल्द से जल्द पाइप बिछाकर यहाँ की जनता को पानी की उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के क्रम में न्यू डीएस सहित काॅलोनी के अन्य क्षेत्रों के लोगों ने पिछले 20 दिनों से केबुल कंपनी के वर्तमान पम्प के द्वारा पानी सप्लाई नहीं होने की बात बतायी। काॅलोनीवासियों के द्वारा यह बताया गया कि पिछले दिनों वाटर पम्प की चोरी कम्पनी के भीतर से हो गयी हैं, जिसकी सूचना केबुल कम्पनी के वर्तमान परिसमापक शशि अग्रवाल के द्वारा नियुक्त स्थानीय प्रबंधन के लोगों को दी गयी लेकिन वे लोग टाल-मटोल ही करते रहे। इस बीच में हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध करायी जाती रही हैं। भ्रमण के क्रम में जब केबुल कंपनी के भीतर पानी के मोटर के वर्तमान स्थिति का अवलोकन करना चाहा तो आश्चर्यचकित रह गया कि कई फीट नीचे से कठिन रास्तों से होकर जाने वाले स्थान पर रखे गये मोटर की चोरी, चोरों द्वारा की गयी है। आश्चर्य है कि इतने कठिन स्थान से बिजली का इतना बड़ा पम्प और मोटर कैसे चोरी हो गया। यह कंपनी प्रबंधन की मिलीभगत/लापरवाही के बिना संभाव नहीं है। यह चोरी निश्चित रूप से केबुल कंपनी के परिसमापक और उनके द्वारा नियुक्त स्थानीय प्रबंधन के लोगों के मिली भगत से की गयी है। चोरी के संबंध में वहाँ तथाकथित स्थानीय प्रबंधन के लोग तथा निजी सुरक्षाकर्मी से पूछताछ करने पर कोई भी कुछ भी बताने से बचता रहा। ऐसी स्थिति में सार्वजनिक संपत्ति की जिस प्रकार से खुलेआम चोरी की जा रही है इसपर रोक लगाने के लिए मेरे द्वारा केबुल कंपनी के वर्तमान परिसमापक शशि अग्रवाल सहित स्थानीय प्रबंधन के लोगों के ऊपर स्थानीय थाना गोलमुरी में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। प्रशासन से आग्रह किया गया कि इसकी उच्च स्तरीय जाँच की जाय कि वर्षों से इस कंपनी में हो रहे चोरी में किन लोगों की संलिप्तता है। इसके पूर्व भी गत एक साल से केबुल कंपनी की परिसंपत्तियों की चोरी की शिकायतें मिलती रही हैं। लेकिन जिस तरह से सार्वजनिक संपत्तियों की चोरी करना, चोरी का षडयंत्र रचना, चोरी को प्रोत्साहित करना,चोरी रोकने का उपाय नहीं करना यह घोर अपराध है। और यह तभी संभव है जब कंपनी के स्थानीय प्रबंधन के साथ स्थानीय अपराधी की मिली भगत हो। इस मौके पर भारतीय जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, गोलमुरी के विधायक प्रतिनिधि असीम पाठक, अनिकेत सिंह, शमसाद खान, राजु सिन्हा, दुर्गा प्रसाद, कामेश्वर निषाद, आलोक मुखर्जी, जयराम दास पात्रो, काजल रानी, पंकज सिन्हा, उदय चैधरी, संतोष चैधरी, के एल मजुमदार के साथ ही बस्ती के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.