जमशेदपुर -अवैध शऱाब के खिलाफ अभियान जारी,अग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

74

जमशेदपुर।

जिले के उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग का अवैध  शराब अड्डो के खिलाफ अभियान जारी है। उसी क्रम में आज भी पूर्वी सिहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

जानकारी अनुसार के जिले के उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग  के सहायक आयुक्त मे डुमरिया थाना अंतर्गत कासमार गांव में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस सबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त् ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस के द्रारा  जारी रहेगी।

 

जब्त प्रदर्श:-

1)McDowells luxury180ml- 28 पीस

2)McDowells luxury375ml- 13 पीस

3)Imperial Blue whisky180ml- 43 पीस

4)Imperial Blue whisky375ml- 6 पीस

5)McDowells Rum180ml- 27 पीस

6)Old Monk Rum750ml(For Paramilitary Forces) – 16 पीस

7)KingsGold whisky750ml(For sale in Arunachal pradesh only)- 10 पीस

 

कुल:- 44.265 लीटर विदेशी शराब

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More