जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने सोमवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि किसानों के समर्थन में मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद कराने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर व्यवसायी से दुकानें बंद रखने का अनुरोध करेंगें। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने आगे कहा कि इन काले कानूनों से सिर्फ कॉरपोरेट जगत को फायदा होगा और जमाखोरी मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। किसान हितों से जुड़े इस मुद्दे को देश के कोने-कोने में ले जाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ खड़ा है।
Comments are closed.