जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश YUBA CONGRESS कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची पुराना कोर्ट गोलचक्कर स्थित संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि बाबा साहेब ने असीम कठिनाइयों के साथ अपने जीवन शुरूआत की और अन्त में भारत के संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देकर देश के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। बाबा साहेब एक राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता, पत्रकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, इतिहासकार, लेखक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी जैसी अनेक प्रतिभाओं के धनी थे। मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी बहुमुखी प्रतिभा के कारण ही उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ सौ विद्वानों में गिना गया। मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष विजय खान, मुन्ना मिश्रा, बलदेव सिंह, सुरेश कुमार, अरुण पटेल, संजय यादव, प्रवीन महानंद, रंजीत गुप्ता, मुकेश यादव, सौरभ झा आदि कांग्रेसियों ने भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके समान जीवन में कभी हार न मानने और समाज में फैली बुराइयों को जड़ मूल से उखाड़ने का संकल्प लिया।
Comments are closed.