जमशेदपुरःप्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार और ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिरुद्ध महतो की पत्नी कमला महतो का निधन.आज सुबह 5 बजे हृदयगति रूक जाने से सुंदरनगर स्थित आवास पर श्रीमती महतो का निधन हो गया.वह 70 साल की थीं और कई दिनों से बीमार चल रही थीं.वह अपने पीछे पति के अलावा तीन बेटियाँ छोड़ गई हैं. उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट पर किया गया.
इस दुखद घटना पर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,राकेश मिश्रा,फिरोज खान,राजेश जैसूका,बसंत साहू,अमित मिश्रा,सिद्धनाथ दूबे,राज्य सदस्यता प्रमारी दीपक कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल कुमार कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,महासचिव सुशील प्रसाद,मनोज सिहं,रविकांत गोप,जमशेदपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमलेश सिहं,सरायकेला शहरी जिलाध्यक्ष सुदेश कुमार,महासचिव सुमन मोदक,ग्रामीण जिलाध्यक्ष अजय महतो,मिथलेश तिवारी,उमाकांत प्रधान सहित तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों ने शोक संवेदना जतायी है.
Comments are closed.