जमशेदपूर । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देवनगर, बाराद्वारी स्थित नवजीवन कुष्ठ आश्रम में एक समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आगाज APAL पूर्वी सिंहभूम के महामंत्री मो0 जेन्नुद्दीन जी ने सभी मंचासीन अथितियों का पुष्प वृक्ष दे कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कैसे कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग होने से कैसे कैसे समस्या होते है। उनके बाद मुख्य अथिति जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कैसे कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द पहचान कर ईलाज करने एवं साथ-साथ सेल्फ केयर का प्रतिदिन नियमित अभ्यास करने से इस रोग से होने वाले दिव्यांगता से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया जा कि अगर गर्भवती महिलाएं अगर समय पर नियमित टिकाकरण कराते हैं या नवजात शिशुओं को भी अगर समय पर टिका लगवाते हैं तो भी दिव्यांगता या कुपोषित या होने से बचाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि कैसे आज का युवा तम्बाकू , शराब आदि नशे का सेवन कर रहे हैं जिससे आगे जा कर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, केंसर आदि रोग से ग्रसित हो कर शारारिक एवं मानसिक तनाव का सामना कर रहें है। यह भी आगे बढ़ कर समाज को दिव्यांग बना देता हैं। वहाँ उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को मास्क, सेनिटाइजर और MCR चप्पल भी बांटा गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुनाधर दत्ता, अजित, सुधीर वाउरी,विक्रम मार्डी, शंकर कालिंदी, कलाकार भोई,मनोहर धिवर का योगदान रहा।
Comments are closed.