,अस्पताल का लिया जायजा .कई खामियां पाई
संवाददाता.जमशेदपुर,17जनवरी
स्वास्थय सचिव के विधासागर ने जमशेदपुरे के एम जी एम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।।उनके साथ उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के अलावे टाटा स्टील के कॉरपोरेट हेड सुनील भास्करण भी मौजुद थे। स्वास्थय सचिव ने इस दौरान एम जी एम अस्पताल का निरीक्षीण किया ।निरीक्षम के दौरान सचिव ने कई खामियां पाई।अस्पताल परिसर मे उन्होने कई स्थानो मे गंदगी देखा.।गंदगी देख सचिव ने अस्पताल अधिक्षक को कङी फटकार भी लगाई.
मुख्य सचिव के आदेश पर पहुँचे स्वास्थ सचिव
के विधासागर ने कहा कि बीती रात को मुख्य सचिव एम जी एम अस्पताल का निरीक्षण किया था निऱीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थी.उसी आधार पर मुख्य सचिव का आदेश था कि वह एम जी एम अस्पताल मे जाकर निरीक्षण करे और वह की स्थिती को केसे ठीक किया जा सकता है उसके देखा जाए और उसी आधार पर एम जी एम अस्पताल पहुँचे।
एम जी एम अस्पताल मे स्वास्थय सचिव के साथ टाटा के अधिकारी भी थे मौजुद
एम जी एम अस्पताल मे जब स्वास्थय सचिव पहुँते तो उनके साथ टाटा स्टील के कॉरपोरेट वीपी सुनील भास्करण मौजुद थे.इसके अलावे टाटा मुख्य अस्पताल के सिनीयर डाक्टर भी मौजुद थे.
टाटा से मदद ली जाएगी
पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि उन्होने कहा कि इस एम जी एम अस्पताल के कैसे सुधारा जाए उसके लिए टाटा प्रबंधन से बात किया जा रहा है .क्योकि टाटा , के द्वारा कई अस्पताल सफलता पुर्वक चलाया जा रहा हैं.उनसे मदद लिया जाएगा ।इसके लिए टाटा स्टील के कॉरपोरेट वीपी सुनील भास्करण से बातचीत किया जा रहा है ।और इस कारण से टाटा मुख्य अस्पताल के डाक्टरो को भी बुलाया गया है.और उनसे राय विचार किया जा रहा है।
उन्होने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि एमजीएम अस्पताल के वार्डो मे जाकर उसकी कमी को देखेगे उसके बाद ऑपरेशन थियेटर को देखेगे इसेक अलावे ईंमरजेंसी की स्थिती की जायजा लेगे ,इन सभी जानकारी लेने के बाद कैसे सुधारा जाए उस पर विचार करेगें और उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सारी समस्या का समाधान करेगें।
उन्होने कहा कि कई जगह कर्मचारियो की कमी को देखी गई उसे कोशीश किया जाएगा कि आउट सोर्स के माध्यम से जल्द दुर किया जाएगा.क्योकि बिना मेन पावर के कुछ नही किया जा सकता हैं.।
Comments are closed.